शाख़ की हरी पत्तियां पीली पड़ चुकी हैं
तेरी राह तकते-तकते,
उन लम्हों की यादें फीकी पड़ चुकी हैं
तेरा इंतज़ार करते-करते
बरसो बरस बीत गए मुलाकात न हुई यार,
अब तो आँसू भी थक गए हैं, तेरे लिए बहते-बहते
अक्सर तेरी याद में ऐ दोस्त, कुछ लिख लिया करते थे
मगर अब तो क़लम भी रो पड़ी हैं, लिखते-लिखते
हम तो बस तुमसे मिलने के दिन गिना करते थे
लेकिन अब तो उँगलियाँ थक गयीं, गिनते-गिनते
शाख़ की हरी पत्तियां पीली पड़ चुकी हैं,
तेरी राह तकते-तकते